Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

अमरीका का सब कुछ तबाह कर देंगे: ईरान

अब ईरान की विशेष सेना के ए क कमांडर ने अम रीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर अमरीका ईरान पर हमला करेगा तो "उसका सबकुछ तबाह कर देंगे."ई रानी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप ने युद्ध शुरू किया तो इस्लामिक रिपब्लिक इसे खत्म करेगा.उनका ये बयान ट्रंप के उस ट्वीट के बाद आ या है, जिसमें ट्रंप ने ईरान के राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए लिखा था कि अमरीका को "कभी भी" डराने की कोशिश न करें. अमरीका के साल 2015 में ई रान के साथ परमाणु स मझौते से बाहर आ जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है. हम आपके नज़दीक हैं, इतने नज़दीक जितना आप सोच भी नहीं सकते. आओ. हम तैयार हैं ." "आप युद्ध शुरू करेंगे, हम युद्ध को खत्म कर देंगे. ये युद्ध आ पका सब कुछ तबाह कर देगा. " जनरल क़ासिम सुलेमानी ने अमरीकी राष् ट्रपति पर आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप भी लगा या. रविवार को ट्रंप ने ईरानी राष्ट्रपति के लिए धमकी भरा ट् वीट किया था.लेकि न दो दिन बाद, पूर्व सैनिकों के एक समूह से बात...